वन भूमि अतिक्रमण मामले में ऋषिकेश निगम की टीम दिल्ली पहुंची, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों से ली राय

नई दिल्ली/ऋषिकेश : तीर्थनगरी में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण मामले में ऋषिकेश निगम की टीम दिल्ली पहुंच गई है। यह टीम महापौर शम्भू पासवान के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली पहुंची है।उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन भूमि पर जो लोग रह रहे हैं उनके मकानों, ठिकानों पर खतरा मंडराने की संभावना बनी हुई है। हालांकि अभी कोर्ट में अगली सुनवाई होनी है। ऐसे में निगम का कहना है आमजन के समर्थन में निगम कानूनी लड़ाई लड़ेगा। उसी  को देखते हुए ऋषिकेश से टीम राजधानी दिल्ली पहुंची है।

महापौर पासवान के अनुसार, सर्वसहमति से बोर्ड बैठक में गठित प्रतिनिधि मंडल मेरी अध्यक्षता में विधिक राय लेने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट मे बापू ग्राम, शिवाजी नगर, 20 बीघा, मनसा देवी, गीता नगर, मालवीय नगर, गुमानीवाला, मीरा नगर, सुमन विहार, गीता नगर, नंदू फार्म सहित 3 समस्त 12 वार्ड का पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ विद्वान् अधिवक्ता  एस. के. वर्मा व अधिवक्ता नरेन्द्र हुड़्डा से मिल कर भविष्य कार्यवाही के लिए चर्चा की। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त  चन्द्रकांत भट्ट, व समिति के सदस्य पार्षद अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक, सुरेन्द्र नेगी व सत्य कपरुवान मौजूद थे!


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें