उत्तरकाशी : जिले के आपदाग्रस्त धराली, हर्षिल और मुखबा का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राहत एवं सुरक्षा कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। राज्यपाल ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को दीर्घकालिक पुनर्वास योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से 14 राजपूताना रेजीमेंट के जवानों की प्रशंसा की, जिन्होंने स्वयं प्रभावित होने के बावजूद राहत कार्यों में साहसिक योगदान दिया।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें