उत्तराखंड: सोनप्रयाग-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे को मिली हरी झंडी।

देहरादून : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेद्वी ने श्री केदारनाथ धाम हेतु प्रस्तावित सोनप्रयाग- केदारनाथ रोप वे तथा गोविन्द घाट- श्री हेमकुंड रोपवे हेतु  एमओयू के लिए  प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। कहा कि रोप वे बनने से  श्री केदारनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा  अधिक सरल -सुगम हो जायेगी जिससे तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी तथा पर्यटन – तीर्थाटन को गति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की अध्यक्षता में 5 मार्च 2025 को  आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने श्री केदारनाथ धाम एवं श्री हेमकुंड हेतु रोपवे को स्वीकृति  दी थी वहीं देहरादून में बीते कल मंगलवार 2 सितंबर को  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी तथा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा सहित पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की  उपस्थिति  में पर्यटन विभाग एवं नेशनल हाईवे लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ( एनएचएलएम एल)  के मध्य रोप वे हेतु समझौता  ज्ञापन (एमओयू )पर हस्ताक्षर हुए हैं।एमओयू  के अनुसार श्री केदारनाथ हेतु 12.9 किमी लंबे रोप वे पर 4100 करोड़ रूपये लागत का अनुमान है वही 12.4 किमी  हेमकुंड रोप वे 2700 करोड़ रूपये खर्च प्रस्तावित है।

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें