त्रिवेंद्र रावत ने अपना प्रतिनिधि बनाया, ऋषिकेश के इस रक्तदान हीरो को जानिए

ऋषिकेश : राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ऐसा नाम है जिसे हर किसी को याद रखना चाहिए.  ऐसा रक्तवीर जिसने  पता नहीं कितनी की जिंदगी को बचाया है . हर महीने एम्स या अन्य जगह पर  जम्बो पैक दान करने वाले  वाले बिष्ट   इंदिरा नगर  से भाजपा से  पार्षद हैं.  रक्तदान के मामले में उनके रिकॉर्ड से रजिस्टर भरे हुए हैं. जन सेवा में अपने पिता की तरह दिन रात लगे रहते हैं. उनके भाई भी पार्षद हैं ऋषिकेश में. दोनों भाई पिता के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं और समाज के लिए अपना जीवन खपाये हुए हैं. बिष्ट उन लोगों में से हैं जो सत्य को सत्य कहने का सामर्थ्य रखते हैं. फिर चाहे सामने वाला कितना ही तुर्रम खां  क्योँ न हो..यही खूबी उनको आम जन के बीच लोकप्रिय करती है. अब  बिष्ट को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और वर्तमान में हरिद्वार -ऋषिकेश से सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपना प्रतिनिधि घोषित किया है. इसके साथ  ही सरकारी हॉस्पिटल ऋषिकेश (SPS) के भी प्रतिनिधि घोषित किये गए.


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें