नरेन्द्रनगर: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के द्वितीय चरण में प्रस्तावित मतदान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती वरुणा अग्रवाल ने विकासखंड नरेन्द्रनगर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मतदान पार्टियों को सामग्री वितरण के लिए बनाए गए टेबल, स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल एवं मतदान पार्टियों के प्रस्थान स्थल का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान सामग्री समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाए तथा मतदान दलों का निर्धारित समय पर प्रस्थान सुनिश्चित किया जाए।
सीडीओ ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा व तत्परता से निर्वहन करना होगा।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी निरीक्षण स्थल पर उपस्थित रहे।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें