तपोवन में हरेला उत्सव: संकीर्तन व हनुमान चालीसा से भक्त हुए अभिभूत

मुनि की रेती/तपोवन/ऋषिकेश :  हरेला पर्व की शुभ संध्या के अवसर पर तपोवन नगर स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें तपोवन महिला कीर्तन मंडली ने “हरेला पर्व” के कीर्तन भजन प्रस्तुत किये साथ ही श्री  हनुमान चालीसा का  सामूहिक पाठ किया, तत्पश्चात संध्या आरती के बाद सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया. नगरवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की. देवभूमि की पवित्र परंपरा “हरेला पर्व पर प्रकृति पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी  आचार्य  नितीश चंद्र खंडूरी,  प्रबंधक  कीमती लाल शर्मा, मातृशक्ति संकीर्तन मंडली अध्यक्ष  सुंदरी जोशी,  यमुना महज, शकुन्तला असवाल,  समाजसेवी सुशीला सेमवाल,शीला मिश्रा आदि भक्तजन उपस्थित रहे.


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें