- SDRF का रेस्क्यू– बनबसा–टनकपुर में जारी, मूसलाधार बारिश एक चलते कई जगहों पर पानी घुसा
टनकपुर : जनपद चम्पावत के बनबसा एवं टनकपुर क्षेत्र के कई रिहायशी इलाकों में अचानक वर्षा जल भराव हो गया। देखते ही देखते गलियाँ व मकानों के आँगन पानी से लबालब हो गए और लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुँचकर टीम ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है।साथ ही, जलभराव वाले इलाकों में नाव व रस्सी के सहारे मार्ग बनाया गया ताकि आवश्यक वस्तुएँ लोगों तक पहुँच सकें। SDRF जवान लगातार लोगों को धैर्य रखने व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहे हैं।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें