सुपरस्टार रजनीकांत ने बदरीनाथ में की बदरीविशाल की आराधना, मंदिर समिति ने भेंट किया प्रसाद

बदरीनाथ धाम/ 6 अक्टूबर: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज  पूर्वाह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर  समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सुपर स्टार का स्वागत किया और उन्हें  बद्रीविशाल का  प्रसाद भेंट किया।उल्लेखनीय है कि तमिल फिल्मस्टार रजनीकांत  हर साल उत्तराखंड पवित्र तीर्थों में दर्शन हेतु  आते रहे हैं।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें