सुल्तानपुर: ट्रेन हादसे में मृत अज्ञात युवक का अंकुरण परिवार ने किया अंतिम संस्कार

  • मानवता की जड़ों को अपने नेक कर्मों से सींचने का प्रयास कर रहा अंकुरण परिवार
दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण परिवार मानवता की जड़ों को अपने नेक कर्मों से सींचने का प्रयास लगातार करता चला आ रहा है,अंकुरण परिवार हऱ एक कदम पर समाजसेवा के क्षेत्र में नई नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।आपको बताते चलें बंधुआ थाना के अंतर्गत हसनपुर रेलवे क्रासिंग पर 28 से 30 वर्ष के बीच युवक की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गयी थी,प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी मृतक की पहचान नही हो पाई,पोस्टमार्टम के बाद आज अंकुरण परिवार के पास प्रशासन ने अंतिम संस्कार करने के लिए संपर्क किया, जिसको संज्ञान लेते हुए विधिविधान से हथिया नाला समशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार अंकुरण परिवार के माध्यम से किया गया,मुखाग्नि संस्था के मो आरिफ खान एवं डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने दी । इस अवसर पर मनीष श्रीवास्तव शराफत उल्लाह खान एवं अनुराग श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मृतक की आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना की,अंकुरण परिवार द्वारा ये पहला नहीं बल्कि 58 वां लावारिश दाह संस्कार किया गया।
आपको अवगत करा दें कि पिछले माह भी एम.जी.एस चौराहा निवासी एक गरीब परिवार की महिला के अंतिम संस्कार का खर्चा भी अंकुरण द्वारा उठाया गया था,उपरोक्त केस में एमजीएस चौराहा निवासी अर्जुन सिंह के माध्यम से संस्था को सूचना प्राप्त हुई कि एक गरीब परिवार के तीन सदस्यों की मौत एक सप्ताह के अंदर अलग अलग दिन हुई थी, दो सगे भाई एवं उनकी माता,ऐसे में परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी कि एक सप्ताह के अंदर तीन अंतिम संस्कार कर सके,अर्जुन सिंह के निवेदन पर अंकुरण परिवार ने मानवता का धर्म निभाते हुए अंतिम संस्कार का खर्चा उठाया था। अंकुरण परिवार उन सभी मृतकों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है।

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें