श्री मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और बच्चों को बांटी स्कूल ड्रेस

श्री मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति ट्रस्ट उत्तराखंड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई
विद्या मंदिर नई कॉलोनी कालागढ़ और विद्या मंदिर भिककावाला के उपस्थित 85 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया
दोनों विद्यालयों के 5 अध्यापक और 07 अध्यापिकाओं को भी स्कूल ड्रेस देकर सम्मानित किया गया साथ ही 02 चतुर्थ कर्मियों को गरम कम्बल वितरित किया
स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र विशेज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ ने शिविर में 80 लोंगो का परेक्षण किया जिनमे से 09 व्यक्तियों को मोतियाबिंद की शिकायत के चलते चिन्हित किया गया इनका उपचार और ऑपरेशन मुफ्त में किया जायेगा


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें