कोटद्वार: मानपुर कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक ही परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घटना 29 जुलाई की है जब नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम रास्ते से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
नायब तहसीलदार ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान विजयपाल सिंह एवं उनके पुत्र अमित खत्री, निवासी मानपुर कोटद्वार, ने चार-पाँच अन्य लोगों के साथ मिलकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की, गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा संख्या 187/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 121, 132, 352 बीएनएस और उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया।
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों — विजयपाल सिंह और उनके पुत्र अमित खत्री — को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, केदारनाथ मार्ग बंद, यात्रियों से अपील
