ऋषिकेश में ट्रक-ट्रॉली टक्कर: 2 की मौत, 1 घायल; एसडीआरएफ ने काटकर निकाला शव

  • घटना में  दोनों वाहन चालकों विकास और मोहसिन  की मौत, सतीश  घायल 
ऋषिकेश : बुधवार  दिनांक 30/7/25 को समय 01.48 ए0एम बजे रात  निकट आर0टी0ओ0 कार्यालय ऋषिकेश मे एक ट्रक पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर ऋषिकेश थाने  से ऋषिकेश पुलिस बल द्वारा मौके पर फायर सर्विस व एस0डी0आर0एफ के साथ संयुक्त रूप से  राहत एंव बचाव कार्य अभियान शुरू किया गया । मौके पर  एक ड्रिलिंग ट्रक रजि0 नं0 UK 14 L 7826 व ट्राले रजि0 नं0 HR 58C 9297 की आमने सामने की भिड़ंत होने उपरांत ट्राला HR 58C 9297 मे आग लग गयी थी. जिसे फायर सर्विस की सहायता से बुझाया गया । इस ट्राले मे चालक नाम पता अज्ञात का शव बुरी तरह जली अवस्था मे प्राप्त हुआ । दूसरे ड्रिलिंग ट्रक मे घायल परिचालक सतीश पुत्र रामलल्लू निवासी सरदा थाना बहारी जिला सिदरी मध्य प्रदेश को घायल अवस्था मे रैस्क्यू कर पुलिस वाहन पी0सी0 6 से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया । उक्त वाहन का चालक विकास पुत्र रामलल्लू पता सरदा थाना बहारी जिला सिदरी मध्य प्रदेश केबिन मे बुरी तरह फंसा हुआ था. जिसे थाना पुलिस व एसडीआरएफ के द्वारा वाहन की बाडी काटकर बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिये राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया । दोनो वाहन चालकों  को अस्पताल मे चिकित्सकों द्वारा ब्राड डेड घोषित किया गया । दुर्घटना के सम्बंध मे दोनों  वाहनों के मालिक को सूचना जरिये दूरभाष  दी गयी है । विवरण निम्नवत है ।
घायल व्यक्ति का नाम पता 
01-सतीश पुत्र रामलल्लू निवासी सरदा थाना बहारी जिला सिदरी मध्य प्रदेश।
मृतक व्यक्तियो के नाम / पता
01-मोहसिन पुत्र मजीद निवासी 145 गुरना डी शामली उ0प्र0 ।
02-विकास पुत्र रामलल्लू निवासी सरदा थाना बहारी जिला सिदरी मध्य प्रदेश।

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें

13 thoughts on “ऋषिकेश में ट्रक-ट्रॉली टक्कर: 2 की मौत, 1 घायल; एसडीआरएफ ने काटकर निकाला शव

Comments are closed.