ऋषिकेश में स्वच्छता संदेश देता दिखा ‘कचरा मैन’, नगर निगम की अनोखी पहल

ऋषिकेश :  शरीर पर चिप्स, बिस्किट के गंदे  खाली थैले  और विभिन्न तरह के गंदी  पन्नियाँ टाँके एक ब्यक्ति तीर्थ नगरी की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया. जो लोगों से मिल रहा था. हाथ मिला रहा था और कुछ न कुछ संदेश दे रहा था. लोग कोई मोबाइल से तस्वीरें ले रहे थे तो कोई उसको देखकर मुस्करा रहे थे.  लेकिन सन्देश साफ़ था….लोग जो समझ रहे थे. कूड़ा करकट इधर उधर नहीं फैंकना….बल्कि अपने आस पास, इधर उधर साफ़ सफाई रखना है. जो कूड़ा वाहन नगर निगम का आता है उसमें कूड़ा डालना है. सूखा और गीला अलग अलग. सीधा और साफ सन्देश !!
उल्लेखनीय है, गुरुवार  को नगर निगम ऋषिकेश ने स्वच्छता को लेकर एक अनोखी पहल की. लोगों को कचरे से होने वाले नुकसान को समझाने के लिए “कचरा मैन” प्रस्तुत किया गया—एक व्यक्ति, जो खुद पर कचरा लपेटे हुए था. यह दृश्य बच्चों को बेहद पसंद आया और उन्होंने संदेश को आसानी से समझा. इसी दौरान  मेयर  टीम के साथ घर-घर पहुँचे और नागरिकों से गीला-सूखा कचरा अलग करने की अपील की. इस अभिनव प्रयास के जरिए नगर निगम ने सरल, प्रभावी और रोचक तरीके से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया.

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें