ऋषिकेश : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्ण उत्सव के ऑडिशन में शुक्रवार को मधुबन आश्रम में लगभग 35 स्कूलों के बच्चों ने नित्य डांस का ऑडिशन दिया. जिसमें जूनियर सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपनी नित्या की कला का प्रदर्शन किया. इसमें भगवान श्री कृष्ण से संबंधित नित्य का उन्होंने दिलाओ का प्रदर्शन किया. आज के कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज जी और चंडीगढ़ से आए डॉक्टर मुदित कुमार ने किया. ऑडिशन के जज डांस ऑडिशन में जज रही ह॑सवी टो॑ग थी. इसके साथ-साथ आज टिहरी गढ़वाल के के पास अगर में एक विशाल निशुल्क मैडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सबको निशुल्क दवाइयां वितरित की गई. मेडिकल टेस्ट किए गए. इस अवसर पर विभिन्न डॉक्टर चंडीगढ़ लुधियाना और संयुक्त राज्य अमेरिका से भी डॉक्टर आए हुए थे.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें