ऋषिकेश: जंपिंग हाइट्स, मोहन चट्टी (पौड़ी गढ़वाल) क्षेत्र में देर रात एक जेसीबी वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के अनुसार, सूचना मिलने पर टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जेसीबी सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी, जो ऊपर से दिखाई नहीं दे रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात लगभग 12 बजे जेसीबी के गिरने की आवाज सुनी गई थी, जबकि सुबह होने पर नदी के दूसरी ओर से वाहन नजर आया।
एसडीआरएफ टीम ने पास के वैकल्पिक मार्ग से पहले नदी तक पहुंच बनाई और फिर अत्यंत दुर्गम रास्तों से होते हुए जेसीबी तक पहुंची। सर्चिंग के दौरान कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। टीम ने रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से शव को कठिन पहाड़ी मार्ग से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया और एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
रेस्क्यू टीम में शामिल सदस्य:
एसआई पंकज खरोला, एचसी रमेश उनियाल, कांस्टेबल रमेश भट्ट, अनिल कोठियाल, शिवम सिंह, पंकज सिंह और पीएम अमित कुमार।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
