- खदरी में 6 जनवरी को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर, कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने किया जनता से शिविर में लाभ उठाने का आग्रह
ऋषिकेश : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत 6 जनवरी 2026 को राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।
रविवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा शिविर स्थल का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।शिविर में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, किसान एवं परित्यक्ता पेंशन से जुड़े प्रकरणों का सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा छात्रवृत्ति, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जिन लोगों की किसी भी विभाग से संबंधित समस्या लंबित है, वे शिविर में पहुँचकर उसका समाधान कराएं तथा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं।
ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने कहा जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम सरकार द्वारा सराहनीय पहल की है जिसमें ग्रामीणों की समस्या का निदान किया जाएगा । जनता से अपील है कि शिविर में पहुंचकर अपने समस्या का समाधान करवाए ।सरकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
