पत्रकार हितों को लेकर डीएम से हुई महत्वपूर्ण चर्चा, मिला पूर्ण समर्थन का आश्वासन

देहरादून। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान संघ की ओर से डीएम को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डीएम ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के हित में वे हमेशा कार्यरत रहेंगे और पत्रकार समितियों में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

बैठक में शहर में नशा मुक्ति अभियान, शहरी क्षेत्रों से दुग्ध डेयरियों को बाहर शिफ्ट करने, निराश्रित बुजुर्गों की बढ़ती समस्याओं तथा पशु-पक्षियों पर अत्याचार जैसे जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राजीव थपलियाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष एस.पी. दुबे, जिलाध्यक्ष गौरव गुलेरी, जिला महामंत्री अमित गोदियाल, सचिव वीर सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष शिवेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, खुर्रम शम्सी, सत्यनारायण गायत्री समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राजपुर विधायक खजान दास और जिला सूचनाधिकारी बद्री चंद भी इस मौके पर उपस्थित रहे।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें