रायवाला : पुलिस के मुताबिक, सोमवार को थाना रायवाला जनपद देहरादून पुलिस को 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से समय करीब 07.40Am बजे पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने गंगा श्री धाम अपार्टमेन्ट हरिपुरकला रायवाला जनपद देहरादून में पंखे से लटककर फांसी लगा ली है । उपरोक्त सूचना पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक रायवाला व व0उ0नि0 रायवाला फोर्स के मौके पर पहुंच कर देखा तो एक कमरे में पंखे से चुन्नी का फंदा बनाकर उपरोक्त व्यक्ति लटक रहा था.
जिस सूचना पर तत्काल प्रभाव से फील्ड यूनिट को मौके से सूचना देकर मौके पर बुलाने के लिए अनुरोध किया गया तथा उक्त व्यक्ति को पंखे से नीचे उतारकर तुरन्त 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से नजदीकी अस्पताल हरमिलाप राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार में भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । मौके पर परिजनों ने फांसी लगाने वाले व्यक्ति का नाम मयंक अग्रवाल उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 श्याम कुमार अग्रवाल निवासी गंगा श्री धाम अपार्टमेन्ट हरिपुरकला रायवाला जनपद देहरादून बताया । कुछ समय बाद फील्ड यूनिट मौके पर आए जिनके द्वारा निरीक्षण घटनास्थल किया गया घटना में आवश्यक सामग्री को सील कर थाने में दाखिल किया गया । मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी. जांच में प्रकाश में आया है कि कुछ समय पूर्व मृतक की पत्नी द्वारा भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली गयी थी तथा मृतक द्वारा पूर्व में भी आत्म हत्या का प्रयास किया था । घटना के सम्बन्ध में जांच जारी है ।
पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक बी0एल0 भारती
2.व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी
3.उ0नि0 जैनेन्द्र राणा
4.अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
5.हे0का0 320 सुधीर सैनी
6.का0 829 आनन्द
7.का0 73 मुनीश
8.का0 281 भरतबीर
9.का0 406 विमल
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें