- विद्या भारती ने उत्तराखंड की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोया है – विजय
ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास में तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य समापन हुआ। भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित हुए, जो अब क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाएँगे।गीत प्रतियोगिता में स.वि.म. कालाढूंगी कथा कथन में स.वि.म. बागेश्वर, तात्कालिक भाषण में किशोर वर्ग से गोस्वामी गणेशदत्त (उत्तरकाशी) व तरुण वर्ग से आनंद स्वरूप आर्य (रुड़की) प्रथम रहे। लोकनृत्य में आवास विकास ऋषिकेश, अन्ताक्षरी में बी.एच. एल हरिद्वार, स्वरचित काव्य पाठ में किशोर वर्ग से कुसुम खेड़ा (हल्द्वानी) व तरुण वर्ग से चौदह बीघा बालिका इ.का. ऋषिकेश, आचार्य पत्र वाचन में विवेकानंद इ.का. मंडलसेरा बागेश्वर, मूर्तिकला में आनंद स्वरूप आर्य रुड़की हरिद्वार, चित्रकला में नैनीताल तथा प्रश्न मंच में कालाढूंगी नैनीताल, कल्याणी ब्यू रुद्रपुर व विवेकानंद वि.म. चंपावत प्रथम स्थान पर रहे।दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर विजय जी (वरिष्ठ प्रचारक), मा. सुरेशानन्द जोशी, लोकेन्द्र दत्त अन्थवाल, नत्थी लाल बंगवाल , विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत सहित अनेक गणमान्य व शिक्षाविद उपस्थित रहे।अतिथि विजय जी ने कहा कि भारतीय शिक्षा समिति विद्यार्थियों में विद्या और संस्कृति का अद्भुत समन्वय स्थापित करती है।साथ ही जो टीम क्षेत्रीय स्तर पर जाएंगी उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें