कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोटद्वार निवासी एक युवती (काल्पनिक नाम पूजा) ने 23 अगस्त 2025 को कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार 22 अगस्त की रात उसने बला-बला एप से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (संख्या UP14FB3797) बुक की थी। कोटद्वार पहुंचने पर चालक और उसका साथी खाना खाने के बहाने युवती को अपने किराए के मकान, सिम्बलचौड़, ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ की। किसी तरह युवती वहां से बचकर भाग निकली।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा (मु0अ0सं0-209/25) धारा 75(2), 127(2) BNS के तहत दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को तलाश कर 24 घंटे के भीतर BEL रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के तहत न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
-
कपिल सोम (32 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी केशव कुंज, गोविन्द पुरम, गाजियाबाद
-
मोहित राणा (30 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार राणा, निवासी शंकर बिहार, मुरादाबाद, गाजियाबाद
पुलिस टीम
-
एसआई दीपिका बिष्ट
-
एसआई दीपक पंवार
-
हेड कॉन्स्टेबल दीपक मेवाड़
-
हेड कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार
-
कांस्टेबल अमित कुमार
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें