नगर निगम बैठक में पार्षद बिष्ट बंधुओं ने रखे विकास के प्रस्ताव, ओपन जिम से लेकर स्मार्ट मीटर तक शामिल

ऋषिकेश : नगर निगम बोर्ड बैठक कल निजी होटल में आयोजित की गयी थी. सुबह से देर शाम तक चली मैराथन बैठक के बाद आज बोर्ड की बैठक फिर से शुरू हुई. इस बार बैठक निजी बैठक में न हो कर ISBT परिसर स्थित,  नगर निगम ऑफिस के मेयर ऑफिस में हुई.  इसमें इंद्रा नगर के वार्ड 38 और 39 के पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और उनके भाई संजय प्रेम सिंह बिष्ट  ने हंगामे के बीच अपने क्षेत्र के ये प्रस्ताव रखे. जो नीचे दिए गए हैं –  प्रस्ताव वार्ड नंबर 38-(राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद) 1-वार्ड नंबर 38 में ओपन जिम लगाने के संबंध में 2- यूनिपोल का पुनः टेंडर कर पुरानी कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर उससे वसूली के संबंध में उचित कार्यवाही करने के संबंध में  3-वार्ड नंबर 38 में पद प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में 4-वार्ड नंबर 38 में पद प्रकाश के संबंध में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा लगाई जा रहे हैं स्मार्ट मीटर के विरोध के संबंध में  5-खंड गांव विस्थापित जो कि नगर निगम क्षेत्र से लगता हुआ क्षेत्र है उसमें पथ प्रकाश और सफाई व्यवस्था के संबंध में  6-नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हो रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के संबंध में 7-नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले AIIMS अस्पताल में अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के संबंध में  8-गली नंबर 1,2,3,4 में समस्त ब्रांच गलियों के निर्माण के संबंध में  9-नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आधार कार्ड सेंटर पूर्व की भांति खोलने के संबंध में ———————————–  प्रस्ताव वार्ड नंबर 39 (संजय प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद) 1-वार्ड नंबर 39 में विस्थापित कॉलोनी की क्षतिग्रस्त समस्त सड़कों के निर्माण के संबंध में 2-गली नंबर 6 नेहरू ग्राम के निर्माण के संबंध में  3-गली नंबर 1 से टीडीसी रोड तक नाली निर्माण के संबंध में 4-THDC गेट ,पीपल के पेड़ के पास से योग नगरी रेलवे स्टेशन तक पथ प्रकाश के संबंध में 5-प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर में फ्लोर टाइल्स लगाने के संबंध में  6–नेहरू ग्राम में कृपाल सेंटर जो की जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसका पुनर्निर्माण , जीर्णोद्धार करने के संबंध में  7–प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में सार्वजनिक प्याऊ लगाने के संबंध में  8–गली नंबर 4 इंदिरा नगर की समस्त ब्रांच गलियों के निर्माण के संबंध में। 
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें