मुनि की रेती : नगर कॉंग्रेस कमेटी मुनि की रेती ढाल वाला और महावीर खरोला के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पालिका के अधि सासी अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें नगर पालिका मुनि की रेती के कई मुख्य मार्ग बदहाल हो रखे हैं. नगर पालिका को बार बार सूचित करने पर भी नगर पालिका कोई भी कार्य नहीं कर रही है. तमाम क्षेत्र की जनता परेशान है साथ ही जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है.
महावीर खरोला ने नगर पालिका को चेताया है जल्दी सड़कों का निर्माण करो या फिर कुर्सी छोड़कर जाओ!! काम नहीं होने पर कॉंग्रेस ने एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. ज्ञापन देने वालों में महावीर खरोला अनिल रावत प्रदीप राणा अजय रमोला विनोद सकलानी, बलदेव भंडारी पवन लेखवार दिल्वीर रावत, नवीन भंडारी अभिषेक भट्ट दिनेश भट्ट कोशल कुमार लक्ष्मण राजभर, सुरेन्द्र, राज गौड त्रिलोक रावत पूर्ण भंडारी आदि उपस्थित थे
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
