मुनि की रेती के ढालवाला कॉम्प्लेक्स में भाजपा मंडल कार्यालय का उद्घाटन

मुनि की रेती  :गुरूवार को  ढालवाला थलवाल कॉम्प्लेक्स भाजपा मंडल का ऑफिस का उद्घाटन वन  मंत्री वह सुबोध उनियाल के द्वारा हुआ.  ढालवाला मुनि की रेती  थल वाल कॉम्प्लेक्स में भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवती काला   के नेतृत्व में भाजपा ऑफिस का उद्घाटन वनमंत्केरी सुबोध उनियाल के   द्वारा हुआ. जिसमें प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट जिला उपाध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल,रीना उनियाल, हुकम  सिंह भंडारी, कमलेश भट्ट, देवेश उनियाल, बीना जोशी, सुनीता नेगी, नीम पंवार, अर्चित पांडे, प्रदीप सकलानी और भाजपा के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित है.

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें