Bank Holiday tomorrow: कहां-कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी?
आरबीआई की छुट्टियों की सूची के अनुसार, कल 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में सभी सरकारी व निजी बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी सिख धर्म के प्रमुख संत हरगोबिंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में है, जो स्थानीय स्तर पर मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है।Bank Holiday July 2025: जुलाई में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?
- 14 जुलाई- इस दिन मेघालय में बेहदीनखलम का उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण मेघालय के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 16 जुलाई- इस दिन उत्तराखंड में हरेला उत्सव की वजह से सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
- 17 जुलाई- मेघालय में इस दिन यू तिरोत की पुण्यतिथि के कारण सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे।
- 19 जुलाई- केर पूजा की वजह से इस दिन त्रिपुरा में सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
- 28 जुलाई- सिक्किम में इस दिन द्रुकपा त्से-जी. उत्सव मनाया जाएगा। इस कारण यहां बैंक बंद रहने वाले हैं।
बैंक क्लोज होने पर कैसे निपटाएं काम?
आज भी कई जरूरी काम के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत होती है। लेकिन बैंक से जुड़े कुछ ऐसे काम भी है, जो घर बैठे ऑनलाइन आसानी से हो जाते हैं। आज आप बिना चेक दिए, किसी भी व्यक्ति को 1 लाख रुपये तक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज हम चंद मिनटों में किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक से जुड़ी कई सर्विस उनकी वेबसाइट से ले सकते हैं। कैश के लिए आप घर के पास मौजूद एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शन तक मुफ्त है।? व्हाट्सऐप पर शेयर करें