हरकी पैड़ी: सऊदी वेशभूषा में घूमते युवकों ने मचाया हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरकी पैड़ी के मालवीय घाट क्षेत्र में सोमवार को सऊदी अरब के शेख की वेशभूषा में घूमते दो युवक नजर आए, जिसने हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र को ‘अमृत क्षेत्र’ घोषित करने और गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित करने की माँग के बीच तीव्र प्रतिक्रिया को जन्म दिया। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने इसकी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया, जिससे इस पवित्र क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

तीर्थ पुरोहितों ने इस संवेदनशील और गंभीर प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इस पर उन्होंने कहा कि वे दोनों हिन्दू हैं और उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से तीर्थ पुरोहित और साधु-संत लगातार यह मांग उठा रहे हैं कि हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र को हरकी पैड़ी क्षेत्र की भांति गैर-हिंदुओं के लिए निषेध क्षेत्र घोषित किया जाए।

  • हरकी पैड़ी क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और सख्त किए जाने की मांग की जा रही है।
  • इस संवेदनशील विषय को लेकर पुलिस प्रशासन अब तक गंभीर नजर नहीं आया।
  • मंगलवार दोपहर एक वीडियो सामने आने के बाद हरकी पैड़ी क्षेत्र की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस हरकत में आई।

प्रसारित वीडियो में दो युवक सऊदी अरब की पारंपरिक पोषाक थोब, गुतरा और अगल पहने हुए हरकी पैड़ी के मालवीय घाट क्षेत्र में घूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक युवक अपना नाम अविमुल्ला और दूसरे ने प्रिंस शाजिद बताया।

  • हरकी पैड़ी में प्रवेश से किसी द्वारा रोके जाने के प्रश्न पर युवक अविमुल्ला ने कहा कि हिंदुस्तान एक खुला देश है, हम जहां चाहें जा सकते हैं।
  • सऊदी अरब के लोगों की वेशभूषा में युवकों के हरकी पैड़ी क्षेत्र में घूमने की सूचना मिलते ही तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस को अवगत कराया।

श्री गंगा सभा से जुड़े उज्ज्वल पंडित ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक वहां से जा चुके थे। इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम युवकों की तलाश में जुट गई।

उज्ज्वल पंडित ने कहा कि वीडियो और युवकों के बयानों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि यह माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि ये युवक इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हो सकते हैं।

  • इसी गंभीरता को देखते हुए श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने भी इस विषय पर चिंता जताई है।

पिछली घटना से जुड़े एक अन्य वीडियो में, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, दोनों युवक स्वयं को दुबई का निवासी बताते हुए घंटाघर और मालवीय द्वीप क्षेत्र में भ्रमण करते तथा आपत्तिजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उनका उद्देश्य शरारतपूर्ण है और धार्मिक माहौल को बिगाड़ना है। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि उनकी संस्था ने पहले ही पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है, और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिन लोगों की गंगा में आस्था नहीं है और जो उसका आशीर्वाद नहीं लेना चाहते, उनका हरकी पैड़ी जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह का भ्रमण और टिप्पणी करना निश्चित रूप से गलत मंशा को दर्शाता है, और ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की माँग की है।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें