हरेला मास में बैंक और वन विभाग ने मिलकर लगाए सैकड़ों पौधे

रायवाला: अल्मोड़ा अर्बन बैंक रायवाला शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरेला मास के अंतर्गत वन विभाग मोतीचूर रेंज राजा जी टाईगर रिजर्व जोहड़ा वनबीट कक्ष संख्या 3 में बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये गए।जिनमें आँवला,  हरड़,बहेड़ा,पीपल,रीठा,जामुन, मौलश्री,अमलतास,कचनार सहित छायादार पौधे सम्मिलित किये गए।पौध रोपण में  बैंक के शाखा प्रबंधक एस के हयांकी,वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल,वन दरोगा आशीष गौड़,देवांशु शर्मा,निकिता नेगी रावत,वन आरक्षी सीमा कुकरेती,रीना, अमीषा,आयुष जोशी,विजय पाल,मनोज चौहान, खीमा नन्द आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें

13 thoughts on “हरेला मास में बैंक और वन विभाग ने मिलकर लगाए सैकड़ों पौधे

Comments are closed.