गोवा नाइट क्लब में भीषण आग: 25 की मौत, उत्तराखंड के पांच लोगों सहित कई राज्यों के शिकार

पणजी : नाईट क्लब ….जिसका नाम  अरपोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ है उसमें  रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के चार पर्यटकों की पहचान सरोज जोशी, अनीता जोशी, कमला जोशी और विनोद कुमार के रूप में हुई है. रविवार को उनकी रिश्तेदार भावना जोशी ने उनकी पहचान की. गोवा सरकार ने मृतकों की लिस्ट जारी की है.

उत्तराखंड के सबसे ज्यादा मृतक हैं. पांच लोगों के नाम सामने आये हैं जिनकी जान गयी है. उनके नाम हैं,  जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह  हैं.  इसके अलावा ४ नेपाली नागरिक भी हैं. जिनके नाम हैं. चूर्ण बहादुर पुन, विवेक कटवाल, सबिन और सुदीप हैं. झारखण्ड और असम के तीन- तीन स्टाफ हैं. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के  २ लोग और पश्चिम बंगाल का एक ब्यक्ति है.  मामले में तीन बरिष्ठ अधिकारी निलंबित किये गए हैं. आपको बता दें, 25 लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि कुछ घायल हुए थे.


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें