दून पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया ढाई लाख के ज्वैलरी चोरी का मामला, तीन नशेड़ी आरोपी गिरफ्तार

दून पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अपने नशे और अन्य शौकों की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

यह मामला कोतवाली रायवाला क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बीना देवी उर्फ कांता देवी, निवासी ग्राम छिद्दरवाला, रायवाला ने 6 जनवरी 2026 को कोतवाली रायवाला में लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि वह 5 जनवरी 2026 को किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी में रखे गहने चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर कोतवाली रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 5/26, धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों की जानकारी जुटाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहे अभियुक्तों का भी भौतिक सत्यापन किया गया।

लगातार की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने 6 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान छिद्दरवाला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों—विनोद पंवार, राजेंद्र सिंह और सत्यम—को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और अपनी आदतों तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्त चोरी के माल को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
विनोद पंवार (35 वर्ष), निवासी छिद्दरवाला, रायवाला;
राजेंद्र सिंह (25 वर्ष), निवासी छिद्दरवाला, रायवाला;
सत्यम (20 वर्ष), निवासी आशा प्लॉट, छिद्दरवाला, रायवाला (मूक-बधिर)।

बरामदगी:
चोरी की गई लगभग ढाई लाख रुपये अनुमानित मूल्य की ज्वैलरी।

पुलिस टीम में शामिल:
उप निरीक्षक आदित्य सैनी, कांस्टेबल विश्वास और कांस्टेबल प्रवीण सैनी।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें