- मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 में किया प्रतिभाग
- कुंभ 2027 के निर्माण कार्यों में लाये गुणवत्ता, अन्यथा लापरवाही पर होगी कार्यवाही
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारियों और मातृशक्ति को नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रजत उत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने राज्य की स्थापना के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में उत्तराखंड ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के नए मानक स्थापित किए हैं।
कुंभ-2027 की तैयारियों पर जोर
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी और कार्यदायी संस्थाएं या तो गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
हरिद्वार के विकास की योजनाएं
श्री धामी ने हरिद्वार के चहुंमुखी विकास की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि:
- 186 करोड़ रुपये से सीवरेज नेटवर्क का निर्माण
- 187 करोड़ रुपये से अधिक की पेयजल परियोजनाएं
- हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण
- हरकी पैड़ी से मां चंडी देवी तक रोपवे
- हेलीपोर्ट निर्माण की कार्ययोजना
सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान केवल प्राकृतिक सुंदरता से ही नहीं, बल्कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी है। देवभूमि रजत उत्सव इसी गौरवशाली विरासत का प्रतीक है।
कार्यक्रम में एआई रोबोट ने डिजिटल इंडिया की सफलता गाथा प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
इस अवसर पर हरिद्वार मेयर किरण जैसल, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें