ऋषिकेश :तीर्थनगरी में गुरूवार को संत बाबा जोध सिंह जी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. निर्मल आश्रम ऋषिकेश में संत बाबा जोध सिंह जी का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, प्रेम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर देश-विदेश और ऋषिकेश के आसपास से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
जन्मोत्सव की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग के साथ हुई। इसके बाद संतों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के पश्चात, महंत राम सिंह जी महाराज और संत जोध सिंह जी महाराज ने उपस्थित संगत में प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया, जिसमें सभी भक्तों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में स. बिक्रमजीत सिंह, स. करमजीत सिंह, ललिता कृष्णास्वामी, डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, स. हरप्रीत सिंह, आतम प्रकाश बाऊ जी, अजय शर्मा, स. बलविंदर सिंह, राजेश गुप्ता, स. हरमनप्रीत सिंह, अशोक जोशी, दिनेश शर्मा, स. गुरजिंदर सिंह, स. मनप्रीत सिंह, स. तरणजीत सिंह, शम्मी पैनुली, और विनोद बिजलवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने मनाया संत बाबा जोध सिंह जी का जन्मदिन”
Comments are closed.