चमोली : ब्राज़ील से आई श्रद्धालु एलेन श्री बद्रीनाथ धाम में अपने साथियों से बिछड़ गईं। वे केवल पुर्तगाली भाषा जानती थीं, जिससे संवाद करना मुश्किल हो गया। कांस्टेबल चंदन सिंह नगरकोटी ने अनुभव व गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया और समस्या समझी। होटल एसोसिएशन की मदद से एलेन को सुरक्षित उनके साथियों से मिलवाया गया। खुशी से भावुक हुई एलेन और उनके साथियों ने चमोली पुलिस की संवेदनशीलता व मानवीयता की सराहना की।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें