देहरादून : चमोली निवासी भागीरथी बिष्ट ने गोल्ड मैडल जीत कर प्रदेश का नाम किया है. भागीरथी, चमोली जनपद में देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव लाटू धाम वाण की बिटिया भागीरथी ने 42 km दौड़ 2 घंटा 51 मिनट में पूरा करने के बाद गोल्ड मेडल (प्रथम स्थान) प्राप्त कर तीन लाख रुपयों की धनराशि हासिल की है. भागीरथी की इस कामयाबी से राष्ट्र स्तर पर प्रदेश के साथ साथ जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। मैराथन दौड़ के इस कार्यक्रम 23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि प्राप्ति करी।।
भागीरथी बिष्ट के कोच अंतराष्ट्रीय मैराथन एथलीट सुनील शर्मा ने बताया कि भागीरथी विष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ करीब 2 घंटा 51 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त स्थान किया।वहीं इन दिनों फ्लाइंग गर्ल भागीरथी अपनी रफ्तार से दुनिया के फलक पर अपनी चमक बिखेरने के लिए उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद स्थित रासी स्टेडियम में कड़ी मेहनत कर रही है।भागीरथी का एक ही सपना है कि एक दिन ओलिंपिक खेलों में जाकर में राष्ट्र के लिए मैराथन में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करना।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें