भगवद गीता के श्लोकों से गूंजा मधुबन आश्रम, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

ऋषिकेश : मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के संदर्भ में कृष्ण उत्सव के चार दिन का ऑडिशन  रविवार को समापन हुआ.   इस दौरान, छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया. जिनकी संख्या लगभग 50 थी और जूनियर और सीनियर वर्ग में भगवद गीता का ऊपर श्लोक पांच श्लोक का उच्चारण का ऑडिशन हुआ. जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर जज के रूप में श्री हरि भक्तदास, डॉक्टर गंगा प्रिया, अजीत प्रभु दास उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में अध्यक्ष मधुबन आश्रम श्री परमानंद दास  महाराज, रासबिहारी प्रभु , ऋषभ प्रभु , मुकुल शर्मा, कुंज बिहारी दास सोनू पोखरियाल अंकित इत्यादि  रहे. इस दौरान,  मधुबन यूथ MYF के बच्चों ने सहयोग प्रदान


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें

13 thoughts on “भगवद गीता के श्लोकों से गूंजा मधुबन आश्रम, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Comments are closed.