ऋषिकेश : तीर्थनगरी के युवा भी आये सामने….महाराष्ट्र में मराठी बोलने को लेकर जो हमले हो रहे हैं या जो हिंसक घटनाएं हो रही है, उनकी निंदा की है. मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. युवा सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने एसडीएम योगेश मेहरा को तहेसील में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों से लगातार ऐसी पीड़ादायक घटनाओं की सूचना प्राप्त हो रही है. जहां हिंदी अथवा अन्य गैर-मराठी भाषाएं बोलने वाले भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौच और यहां तक कि मारपीट तक की जा रही है. यह पीड़ा दायक है।
उन्होंने कहा कि अपने ही देश में कोई नागरिक सिर्फ इसलिए अपमानित किया जा रहा है, क्योंकि वह मराठी भाषा नहीं बोलता या नहीं जानता. यह न केवल संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) का उल्लंघन है, बल्कि भारत की आत्मा – “विविधता में एकता” पर सीधा आघात है। भारत एक भाषा से नहीं बल्कि अनेक भाषाओं, संस्कृतियों और भावनाओं से मिलकर बना है. चन्द्र भूषण शर्मा और समाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था में बालीवुड का अहम योगदान दान है. जो प्रमुख रूप से हिन्दी भाषी फिल्म पर आधारित है. ऐसा है तो इंडस्ट्री को बंद कर दें. क्योँ हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं वे लोग ? चन्द्र भूषण शर्मा ने कहा हर कोई भारतीय जन्म और मरण में उत्तराखंड आता है. यहाँ आ कर हम भी बोलेंगे, कुमाउनी या गढ़वाली या अन्य भाषा/बोली बोलो तब क्या होगा ? उन्होंने भाषा को लेकर भेदभाव करने की घोर निन्दा की। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय स्तर पर संज्ञान लिया जाए और एक निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही सभी राज्यों को यह स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि किसी भी भाषा के आधार पर भेदभाव अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीय नागरिकों को भाषा के कारण अपमानित या प्रताड़ित कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही हो और एक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान चलाया जाए. जो सभी भाषाओं और बोलियों के सम्मान को बढ़ावा दे. एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, चंद्रभूषण शर्मा, दीपक राजपूत, रघुवीर शरण रघुवीर शरण, मेहर सिंह, ईश्वर, सौरभ कुमार व अन्य युवा शामिल रहे.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें