बागेश्वर : कम्श्यार घाटी [सानीउडयार] निवासी गोविंदी पर बाघ ने हमला कर दिया था. उसके बाद जिला हॉस्पिटल बागेश्वर में उपचाराधीन हैं. बुधवार को पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण जिला हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्हूने कहा, “जिला अस्पताल में भर्ती पतौजा सानीउडयार कमस्यार घाटी गोबिन्दी देवी पत्नी मदन सिंह की विगत दिनों बाघ के हमले से घायल होने पर DFO बागेश्वर से विस्तृत चर्चा एवं क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने के लिए वार्ता कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागेश्वर के साथ अस्पताल में भर्ती घायल महिला एवं अन्य मरीजों के हाल चाल जाना।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “बाघ हमले में घायल महिला से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक, DFO से की पिंजड़ा लगाने की मांग”
Comments are closed.