बागेश्वर के पौंसारी में प्रकृति का कहर, भूस्खलन में दो परिवारों के पांच सदस्य दबे

बागेश्वर :       पौंसारी के खाइजर तोक में 28 अगस्त की रात को बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन में दो परिवारों के पांच लोग मलबे में दब गए।  तीन मृतकों के शव पहले ही बरामद किए गए थे। वहीं रविवार को कनलगढ़ नदी के किनारे स्थित ग्राम चचई के ओखल सेरा तोक से चौथे मृतक, गिरीश का शव बरामद किया गया। अब तक पांच में से चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें