अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुनि की रेती में निकाला गया शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

मुनि की रेती : मंगलवार को  शाम 4:30 बजे श्री देव सुमन पार्क ढालवाला से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के उद्देश्य से एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च आयोजित किया गया.  काफी  संख्या में पहुँचकर लोगों ने इस मार्च  में अपनी सहभागिता की.  साथ ही अपील की अंकिता  भंडारी को  न्याय दिलाने के लिए आगे आयें. शांति पूर्व कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने अपना मन भाव सामने रखा. अध्यक्ष, मुनि की रेती नीलम विजल्वाण के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया था. जिसमें महिलायें, पुरुष बच्चे सभी मौजूद रहे. मार्च  सुमन पार्क ढलवाला से 14 बीघा रामलीला मैदान तक निकला गया मार्च. इस अवसर पर,   संजय बडोला, नवीन रतूड़ी, अंकिता शर्मा, मंजीत रतूड़ी, उर्मिला ममगाईं, मनीष डिमरी, उल्लास बहुगुणा, अंबिका रावत, हरीश भंडारी, अर्चिता बिजलवान, आदित्य पुंडीर, साहिल बिजलवान, नरेंद्र चौहान, हृतिक सजवान, मीना मंडवान, मोनिका बलूनी आदि  मौजूद रहे.

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें