भारी बारिश से उफान पर अलकनंदा, कोटेश्वर गुफा जलमग्न, प्रशासन ने प्रवेश पर लगाई रोक।
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा — कोटेश्वर गुफा जलमग्न
रुद्रप्रयाग: चमोली जिले के बदरीनाथ क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मां अलकनंदा नदी उफान पर है। गुरुवार तड़के अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर गुफा जलमग्न हो गई। गुफा के ऊपरी हिस्से तक पानी पहुंच गया, जिससे देखने वाले हैरान रह गए।
बारिश का यह सिलसिला पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के कोटेश्वर गुफा में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार मानसून समय से पहले आने के कारण ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न हुई है। पहले केवल सावन मास में ही भगवान शिव की पवित्र कोटेश्वर गुफा जलमग्न होती थी, लेकिन इस वर्ष बदरीनाथ क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर दो बार गुफा तक पहुंच चुका है।
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि बदरीनाथ क्षेत्र में बारिश लगातार जारी है, जिससे मां अलकनंदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी किनारे स्थित मंदिरों और धार्मिक स्थलों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें