यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पुतिन के सीधी बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को व्यक्तिगत रूप से मिलने की चुनौती दी है।
जेलेंस्की ने कहा, “मैं गुरुवार को तुर्किये में पुतिन का व्यक्तिगत रूप से इंतजार करूंगा।” दरअसल, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 11 मई को यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा था। पुतिन ने कहा था कि वे 15 मई (गुरुवार) को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ बात कर सकते हैं।
इसके साथ ही जेलेंस्की ने 12 मई से बिना शर्त 30 दिन के सीजफायर की मांग पर कहा कि उन्हें अभी भी सीजफायर पर पुतिन की सहमति की उम्मीद है। हालांकि, पुतिन ने इस अल्टीमेटम को अस्वीकार कर दिया था।
जेलेंस्की का ये फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को स्वीकार करने के जोर देने के बाद आया है। दरअसल, ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा-