बापूग्राम संकट: मेयर शंभु पासवान के समक्ष रखी गईं जनसमस्याएं, संपत्ति का मूल्य हुआ शून्य

  • मेयर शम्भू पासवान ने भी मौजूदगी दर्ज की, लोगों ने रखी बात
  • लोग दुखी हैं । अपने घरों को बचाने के लिए परेशान हैं
  • लाखों, करोड़ों की प्रॉपर्टी का आज कोई मूल्य नहीं रह गया है
  • प्रॉपर्टी डीलर हैरान, परेशान। कोई नहीं रहा अब खरीददार

ऋषिकेश : शुक्रवार को “बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति” बापूग्राम के बैनर तले लगातार पांचवे दिन बड़ी संख्या मे सर्वोच्च न्यायालय (SC) के आदेश से प्रभावित क्षेत्रवासी भूमियाल देवता के सामने एकत्र हुए। सभी वकताओ द्वारा इस संकट की घड़ी में सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के सामने बापूग्राम क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को रखने के लिए समिति को अधिकृत किया । साथ ही वक्ताओं द्वारा अपने हक हकूक की मांग को लेकर प्रदेश भर की इस प्रकार की भूमि पर रहने वालों से सम्पर्क कर आंदोलन को गति प्रदान करने का सुझाव दिया गया। क्योकि बापूग्राम क्षेत्र में यदि सरकार कोई सकारात्मक पहल नही करती तो आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य वन क्षेत्रों मे भी यह समस्या खड़ी हो सकती है ।

नये बिजली पानी के कनेक्शन बंद होने व सीवर का कार्य रूकने से क्षेत्र में निवास करने वालों के घर से निकलने के रास्ते बंद हो गये हैं। सड़लड़कोंको मे बढ़े बढे गढ्ढे होने से दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा है । यह बात सभा स्थल पर पहुंचे मेयर शंभु पासवान जी के समक्ष रखा गई । सभा को शंभु पासवान सत्या कपरूवान वीरेंद्र रमोला सुरेंद्र सिह नेगी सचवीर भंडारी योगेश्वर ध्यानी राम प्रसाद उनियाल सुभाष सैनी अविनाश सेमेल्टी हर्षवर्धन रावत मुस्कान चौधुरी आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता रमेश जुगलान व संचालन रविंद्र सिह राणा द्वारा किया गया ।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें