लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। लखनऊ में इस अवसर पर बसपा के राज्य मुख्यालय पर मीडिया को भी संबोधित किया। मायावती ने ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन भी किया।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की बात दोहराई। मायावती ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा की बहुजन समाज के लोग किसी के बहकावे में ना आएं। बसपा विधानसभा सहित किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रही है।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
