भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्रवाई. एक और सरकारी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. इस बार उत्तर प्रदेश के झाँसी का मामला है. PWD विभाग का… झांसी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सीनियर क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सीनियर क्लर्क संतोष निरंजन पेंशन विभाग में तैनात है। एक रिटायर कर्मचारी से वह 20 हजार रुपए की घूस ले रहा था, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। जब एंटी करप्शन टीम संतोष को पकड़कर ले जाने लगी, तो उसने रुमाल से चेहरा ढंक लिया।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
