पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव से मिलने पहुंचे हृषिकेश नारायण भारत मंदिर के महंत, दिया बसंत महोत्सव का निमंत्रण

ऋषिकेश : पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव  महाराज आचार्य बालकृष्ण  महाराज से   हृषिकेश नारायण भारत भगवान भारत मंदिर के  महंत  वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज,  तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज  ने पतंजलि योगपीठ में  पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की.
आज हृषिकेश नारायण  भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज   तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने  पतंजलि योगपीठ पहुंचकर  योग गुरु बाबा रामदेव  महाराज और आचार्य बालकृष्ण  महाराज पतंजलि योगपीठ में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें हृषिकेश नारायण भारत भगवान के होने वाले पांच दिवसीय बसंत महोत्सव 2026 का स्नेह  निमंत्रण भेंट किया गया. योग गुरु बाबा रामदेव  महाराज आचार्य बालकृष्ण महाराज को  पुष्प हार उत्तरीय   एवं भारत भगवान का स्मृति चिन्ह भेंट  स्वरूप दिया गया. इस अवसर पर महंत  वत्सल  प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर होने वाले पांच दिवसीय बसंत महोत्सव 2026 मैं हृषिकेश नारायण भारत भगवान के  दर्शनार्थ हेतु योग गुरु बाबा रामदेव महाराज आचार्य बालकृष्ण  महाराज को बसंत पंचमी में  होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया. जैसे निर्धन कन्याओं का विवाह मटकी फोड़ प्रतियोगिता साइकिल रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता दंगल साइकिल रेस संस्कृत छात्रों के संस्कृतिक कार्यक्रम  बेबी शो मैथिली ठाकुर की भजन संध्या एवं  हृषिकेश नारायण भारत भगवान   की पौराणिक शोभा यात्रा  से अवगत कराया.
योग गुरु बाबा रामदेव महाराज ने  कहा  उत्तराखंड के ग्राम देवता  हृषिकेश  नारायण भारत  भगवान  को माना है. हृषिकेश नगरी मेरी कर्मभूमि भी रही है. ‌ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हृषिकेश  ऋषियों मुनियों की तपस्थली रही है. जहां त्रिवेणी का संगम है. जहां भारत भगवान भरत मंदिर के  चारों धाम का फल 108 परिक्रमा करने से फल प्राप्त हो जाता है. ऐसी तीर्थ नगरी में हमें जाने का सौभाग्य  महंत जी के द्वारा मिल रहा है.

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें