भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय में आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में नव-निर्वाचित संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शिवेश शर्मा बीएसपीएस के जिला देहरादून में उपाध्यक्ष पद पर हैं। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के करीब तीस प्रतिशत से अधिक सदस्यों ने इस चुनाव में मतदान किया, जिसमें भारती श्रमजीवी समर्थक अधिक संख्या में जीतकर आए। जनपद चमोली अध्यक्ष पुष्कर सिंह नेगी एवं शिवेश शर्मा का जन्मदिन का केक भी संघ कार्यालय में संयुक्त रूप से काटा गया।
महामंत्री प्रदेश राजीव थपलियाल के सौजन्य से प्रदेश कार्यालय को एक कंप्यूटर व प्रिंटर सहित उपहार दिया गया, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री द्वारा कंप्यूटर का उद्घाटन किया गया। प्रदेश कार्यालय हेतु प्रदेश संगठन मंत्री विजयपाल रावत द्वारा बढ़ती सदस्यता को देखते हुए पच्चीस कुर्सियां उपहार देने की घोषणा की गई, जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। संयुक्त रूप से बीएसपीएस का ब्रोशर लोकार्पित किया गया।
पत्रकारों ने अपनी-अपनी समस्याएं व बातें प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखीं। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी कांड में सोशल मीडिया में चल रहे विवादित नाम के नेता दुष्यंत गौतम द्वारा दिए गए पत्रकारों को नोटिस पर भी चर्चा हुई। इस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकार साथी अपने संगठन के प्रदेश कार्यालय में अपना पत्र व उक्त नोटिस की छायाप्रति प्रस्तुत करें, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के संज्ञान में लाया जा सके। साथ ही, अपने पत्रकार साथी के साथ संगठन हर संभव खड़ा रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संगठन तत्पर है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन के लिए भी तैयार है। महामंत्री राजीव थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा कि फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सभी जिला एवं प्रदेश इकाइयां सक्रिय रहें।
बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष एस.पी. दुबे, प्रदेश सचिव सनी सक्सेना, प्रदेश संगठन मंत्री विजय पाल रावत, कार्यालय प्रभारी संदीप गौड़, वरिष्ठ पत्रकार-समाजसेवी लोकेश नवानी, शिवेश शर्मा, परवीन गुप्ता, सत्य नारायण गायत्री, महेंद्र पैन्यूली, राधे कुमार, उदित पांडेय, कैलाश भंडारी इत्यादि पत्रकार शामिल हुए।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
