देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के शानदार अधिकारियों में शुमार IG दाते की वापसी हो रही है. उनकी छवि जनता के साथ साथ पुलिस विभाग में भी एक शनदार अधिकारी के तौर पर होती है. अब खबर आ रही है वे जल्द वापसी करेंगे अपने मूल कैडर उत्तराखंड में. वे फिलहाल सीबीआई में डेपुटेशन में चल रहे थे. आज दाते उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में फिर से ज्वाइनिंग करेंगे।पिछले छह साल से आईजी सदानंद दाते सीबीआई में डेपुटेशन पर थे। उत्तराखंड में रहते हुए सदानंद दाते नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जैसे चार बेहद महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस कप्तान रहे। दाते की पहचान जनता की समस्या सहृदय तरीके से सुनने वाले अधिकारियों में रही है। और वो उत्तराखंड में बेहद चर्चित अधिकारी हैं। अब देखना है कि उत्तराखंड सरकार इस ईमानदारी, जनप्रिय और तेजतर्रार अधिकारी का इस्तेमाल कैसे और कहां करती है।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
