मसूरी कोतवाली क्षेत्र में दून पुलिस की तत्परता एक बार फिर सामने आई, जब एक पर्यटक का यात्रा के दौरान गिरा कीमती सामान से भरा बैग पुलिस ने खोजकर सुरक्षित रूप से लौटाया। घटना 27 दिसंबर 2025 की है, जब चेन्नई (तमिलनाडु) निवासी कबिलन जगदीशन देहरादून से मसूरी की ओर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक द्वारा गलती से वाहन की डिग्गी खुली रह जाने से उनका एक बैग सड़क पर गिर गया, जिसमें कीमती सामान व आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे।
पर्यटक द्वारा पुलिस आपात सेवा 112 के माध्यम से सूचना दिए जाने पर कोतवाली मसूरी की पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और संभावित स्थानों पर सघन तलाश अभियान चलाया गया। पुलिस की सतर्कता और मेहनत का परिणाम यह रहा कि 28 दिसंबर 2025 को खोया हुआ बैग सकुशल बरामद कर संबंधित व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया गया।
अपना बैग और कीमती सामान सुरक्षित मिलने पर पर्यटक ने उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई, ईमानदारी और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
