अंकिता हत्याकांड: दुष्यंत गौतम के नाम उछलने पर सरकार की चुप्पी से नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित वीआईपी के नाम सामने आने के बाद भी कार्रवाई न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। बुधवार को कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर भाजपा सरकार एवं भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन 24 दिसंबर 2025 को उस समय किया गया, जब भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला द्वारा कथित बयानों में वीआईपी के रूप में दुष्यंत गौतम का नाम लिए जाने के बावजूद दो दिन बीतने पर भी सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इस दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला एवं कांग्रेस नेत्री मधु जोशी ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर होने के बाद भी भाजपा सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे सरकार की मिलीभगत की आशंका और गहरी होती जा रही है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में जनाक्रोश व्याप्त है।

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार का दावा है कि इसमें उसके किसी नेता की संलिप्तता नहीं है, तो झूठे बयान देने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं, यदि आरोप सही हैं, तो जिनके नाम सामने आए हैं, उन्हें दोषी मानते हुए कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में हुआ जघन्य कृत्य है, जिसमें प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शुरू से ही इस मामले में सच्चाई को दबाने और दोषियों को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें