ऋषिकेश : बुधवार शाम अटल प्रेमियों के नाम रही। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट के पास, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत, उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश जिला द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने प्रिय नेता को याद किया। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
ऋषिकेश की पहली और पूर्व महापौर अनिता ममगाईं के मुताबिक, उन्होंने प्रतिभाग कर प्रभु श्री रघुनाथ मंदिर में दीपदान किया। उन्होंने कहा कि “अटल जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे हमारी स्मृतियों में हैं। उनकी कही हुई बातें, राजनीति में जो फैसले लिए, वह प्रेरणा है हमारे लिए।”
इस अवसर पर ऋषिकेश भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल के नेतृत्व में सभी ज्येष्ठ व श्रेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें विशेष तौर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, पवन शर्मा, कपिल गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाती है।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
