दून पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

  • महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील  दून पुलिस
  • शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
देहरादून : वादिनी/पीड़िता निवासी जनपद मथुरा उ0प्र0 के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोहित पुत्र सुरेंद्र प्रसाद  सिंह निवासी देवन बीघा थाना शाहपुर जिला नवादा, बिहार उम्र 24 वर्ष सिहनीवाला स्थित एक शिक्षण संस्थान में वर्ष  2024 में फार्मेसी कर रहा था । जिससे स्नैपचैट के माध्यम से पीड़िता की मुलाकात हुई थी। जिसके पश्चात अभियुक्त द्वारा उसे बालाजी धाम के पास झाझरा प्रेमनगर में एक किराए के कमरे में कुछ दिनों  तक रखा तथा शादी का झासा देकर उनके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध  बनाये. इसके बाद भी युवक द्वारा सितंबर 2025 तक शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ शारिरिक संबंध बनाए गए। जिसके उपरांत शादी की बात करने पर अभियुक्त द्वारा युवती
 से शादी से इनकार कर दिया गया। किया । जिसपर  थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 : 201/2025 धारा 351(2)/352/69 BNS अभियोग पंजीकृत किया गया।  प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार उपरोक्त को आज दिनाक 21/12/2025 को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार  किया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- रोहित कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम देवन विगहा शाहपुर थाना नगर नवादा बिहार
 पुलिस टीम –
1- म0उ0नि0 मालिनी
2- Asi बालकृष्ण देवली
3- का0 रवि संकर
4- का0 रोबिन
5- का0 जसवीर

? व्हाट्सऐप पर शेयर करें