- IDPL ऋषिकेश GIC में पहली बार हो रही है, इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता :राजीव लोचन सिंह, प्रधानाचार्य
- राज्य भर से कई टीमें करेंगी शिरकत, तैयारियां पूरी, खेल मैदान को शानदार बना दिया गया है :पंकज सती, खेल शिक्षक
- यह आयोजन इसी महीने 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगा
ऋषिकेश: (मनोज रौतेला) भारतीय महिला टीम ने जब से विश्व कप जीता है, देश में महिला क्रिकेट के प्रति रुझान काफी बढ़ गया है. परिजन अब अपनी बेटियों को क्रिकेट खेलने के लिए भेज रहे हैं. क्यूंकि अब खेल में अब पद, प्रतिष्ठा और पैसा, सम्मान सब कुछ है. ऋषिकेश में पहली बार आयोजित हो रही है राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल चुना गया है IDPL ऋषिकेश के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, वीरभद्र, ऋषिकेश देहरादून का खेल मैदान. जिसे पुराना नाम IDPL GIC के नाम से लोग जानते हैं. यह प्रतियोगिता होना, IDPL के इस विद्यालय को पुराना गौरव लौटाना जैसा है. क्यूंकि काफी खेल में काफी आगे रहने वाला यह विद्यालय आज उसी ट्रैक पर आ रहा है. यह आयोजन 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगा. इसमें राज्य भर से कई टीमें शिरकत करेंगी. देहरादून जिले से कई विद्यालयों से एक बच्ची सेलेक्ट हो कर डिस्ट्रिक्ट में खेल कर वह अब स्टेट लेवल पर खेलेगी. आयोजन काफी रोचक होने की उम्मीद है. इसके लिए खेल विभाग, शिक्षा विभाग के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह का अमूल्य योगदान है. सिंह ने न केवल विद्यालय को एक मुकाम हासिल करवाया बल्कि विद्यालय में खेल प्रतियोगता, योग भी करवा रहे हैं. हॉकी, क्रिकेट, हो या ऐथलेटिक्स सभी खेलों में बच्चे आगे जा रहे हैं.वे विद्यालय में कुछ नया करते रहते हैं.अब यह प्रतियोगता होना विद्यालय और ऋषिकेश के लिए गर्व की बात है. प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह के मुताबिक़, “जहाँ तक क्रिकेट खेल की बात करें तो. पिच काफी हाई लेवल की बनाई गयी है. खेल मैदान अच्छा बना है. यह प्रतियोगिता करवाना हमारे लिए गर्व की बात है. साथ ही चुनौती भी है.इससे उभरते महिला खिलाडियों को एक प्लेटफार्म मिलेगा साथ ही बच्चों को प्रेरणा मिलेगी इस खेल के प्रति. यहाँ पर महिला क्रिकेट के प्रति एक माहौल बनेगा. हमारी कोशिश रहती है बच्चे का सर्वांगीय विकास हो. वह शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी भाग ले. जिससे नया टेलेंट सामने आएगा. जो आगे चलकर देश के लिए भी खेलेंगे.” खेल शिक्षक पंकज सती के मुताबिक़, हमारी कोशिश रहती है बच्चा खेल में आगे आये, उसको रास्ता दिखाने का काम हमारा है. हमारे कई खिलाड़ी स्टेट लेवल और नेशनल लेवल तक खेल चुके हैं. अभी और खेलने जा रहे हैं. उम्मीद है आने वाले दिनों में और अच्छा परिणाम सामने आयेंगे. इस टूर्नामेंट के बाद उम्मीद है आस पास महिला क्रिकेट के प्रति और रुझान बढेगा.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
